नोएडा के सेक्टर 143बी स्थित आओ जिओ स्केटिंग ट्रैक पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता आज से शुरू हो गई है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के अलग अलग जनपदों से करीब 550 बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का दल यहां पहुंचा है। बृहस्पतिवार को सबसे पहले रोड रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद बैंकट्रैक पर विभिन्न आयु वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर पांच आयु वर्ग से अंडर 17 आयु वर्ग तक के खिलाड़ियों ने अपने अपने आयु वर्गों में प्रतिभाग किया और जीत हासिल की। इस दौरान आओ जिओ स्केटिंग ट्रैक परिसर में खिलाड़ी, अभिभावक समेत तमाम ऑफिशियल भी मौजूद रहे।